Hindi, asked by Ishnoork, 4 months ago

नीचे लिखें वाक्यों में गहरे काले पदों का पद-परिचय दें –

कछुआ धीरे-धीरे चलता है |
__________________________
बच्चे पानी-पानी चिल्ला रहा है |
__________________________
यमुना में बाढ़ आने वाली है |
__________________________
युवराज को टीम में शामिल नहीं किया गया |
__________________________
मरे घर के दक्षिण में एक मार्केट है |
__________________________
पर्वत की अँधेरी गुफा में एक साँप रहता था |
__________________________

Answers

Answered by shishir303
2

प्रश्न में दिये गये वाक्यों में गहरे काले शब्द स्प्ष्ट नही हैं, हर वाक्य के कुछ पदों का पद परिचय दिया जा रहा है...

कछुआ धीरे-धीरे चलता है |

कछुआ ➲ जाति वाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

बच्चा पानी-पानी चिल्ला रहा है |

चिल्ला रहा है ➲ अकर्मक क्रिया, एक वचन, पुल्लिंग।  

यमुना में बाढ़ आने वाली है |

यमुना ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ताकारक।

युवराज को टीम में शामिल नहीं किया गया |

टीम ➲ समूहवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक।

मेरे घर के दक्षिण में एक मार्केट है |

घर ➲ जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग।

पर्वत की अँधेरी गुफा में एक साँप रहता था |

गुफा ➲ जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अँधेरी का विशेष्य।

 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions