नीचे लिखे वाक्यों में से व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द छठ कर लिखना । निर्मला खुशी से उछल पड़ी
Answers
Answered by
1
दिये गये वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द इस प्रकार होगा...
निर्मला खुशी से उछल पड़ी।
व्यक्तिवाचक संज्ञा ➲ निर्मला
लिंग : स्त्रीलिंग
वचन : भेद
✎... व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा के अनुसार वो संज्ञा जिससे किसी व्यक्ति विशेष, स्थान विशेष या वस्तु के नाम का बोध होता हो, व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है। ऊपर दिये गया शब्द ‘निर्मला’ एक व्यक्ति का नाम है, इसलिये ये एक व्यक्तिवाचक संज्ञा हुई।
किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....
• व्यक्तिवाचक संज्ञा
• भाववाचक संज्ञा
• जातिवाचक संज्ञा
• द्रव्यवाचक संज्ञा
• समूहवाचक संज्ञा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions