Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

नीचे पाठ से कुछ वाक्य दिए गए हैं - (क) वहाँ बाँस की चीज़ें बनाने का चलन भी खूब है। (ख) हम यहाँ बाँस की एक-दो चीज़ों का ही ज़िक्र कर पाए हैं। (ग) मसलन आसन जैसी छोटी चीज़ें बनाने के लिए बाँस को हरेक गठान से काटा जाता है। (घ) खपच्चियों से तरह-तरह की टोपियाँ भी बनाई जाती हैं। रेखांकित शब्दों को ध्यान में रखते हुए इन बातों को अलग ढंग से लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साँस-साँस में बाँस’

Answers

Answered by nikitasingh79
6
(क) वहाँ बाँस की चीज़ें बनाने का चलन भी खूब है।
उत्तर :-वहाँ  बाँस की खूब चीज़ें बनाने की परंपरा है।

(ख) हम यहाँ बाँस की एक-दो चीज़ों का ही ज़िक्र कर पाए हैं।
उत्तर :- हम यहां बाँस की एक-दो चीजों का ही वर्णन कर पाए हैं।


(ग) मसलन आसन जैसी छोटी चीज़ें बनाने के लिए बाँस को हरेक गठान से काटा जाता है।
उत्तर :- उदाहरण के तौर पर आसन जैसी चीज को बनाने के लिए बांस को उसकी प्रत्येक गठान से काटा जाता है।

(घ) खपच्चियों से तरह-तरह की टोपियाँ भी बनाई जाती हैं।
उत्तर :- खपच्चियों से अनेक प्रकार की टोपियाँ भी बनती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Shreya2001
2
★ HERE IS YOUR ANSWER ★

______________________________

(क) वहाँ बाँस की चीजें बनाने की परम्परा रही है।

(ख) हम यहाँ बाँस की एक-दो चीजों के बारे में ही बता पाए हैं।

(ग) उदहारण आसन जैसी छोटी चीज के लिए भी बाँस की प्रत्येक गाँठ से काटा जाता है।

(घ) खपच्चियों से विभिन्न प्रकार की टोपियाँ बनाई जाती हैं।

______________________________

✴ धन्यवाद ✴

✳ आशा है यह आपकी मदद करेगा ✳
Similar questions