नीचे तीनों स्तर के न्यायालय को दर्शाया गया है। प्रत्येक के सामने लिखिए कि उस न्यायालय ने सुधा गोयल के मामले में क्या फैसला दिया था? अपने जवाब को कक्षा के अन्य विद्यार्थियों द्वारा दिए गए जवाबों के साथ मिलाकर देखें।
Answers
Answer:
Explanation:
नीचे तीनों स्तर के न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय , उच्च न्यायालय तथा निचली अदालत को दर्शाया गया है।
सर्वोच्च न्यायालय :
सर्वोच्च न्यायालय ने लक्ष्मण और उसकी मां को दोषी पाया परंतु दामाद सुभाष को सबूत के अभाव में छोड़ दिया। लक्ष्मण और उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा दी गई।
उच्च न्यायालय :
नवंबर,1983 में तीनों अभियुक्तों ने उच्च न्यायालय में निचली न्यायालय के खिलाफ अपील की उच्च न्यायालय ने पाया कि सुधा अचानक स्टोव में आग लगने से मरी । अतः उच्च न्यायालय ने लक्ष्मण , शकुंतला तथा सुभाष चंद्र को छोड़ दिया।
निचली अदालत :
सबूतों के आधार पर निचली अदालत ने तीनों लक्ष्मण, उसकी मां शकुंतला तथा दामाद सुभाष चंद को दोषी पाया तथा तीनों को मौत की सजा सुनाई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अध्याय 1 में मौलिक अधिकारों की सूची दी गई है। उसे फिर पढ़े। आपको ऐसा क्यों लगता है कि संवैधानिक उपचार का अधिकार न्याययिक समीक्षा के विचार से जुड़ा हुआ है?
https://brainly.in/question/11144069
आप पढ़ चुके हैं कि 'कानून को कायम रखना और मौलिक अधिकारों को लागू करना' न्यायपालिका का एक मुख्य काम होता है। आपकी राय में इस महत्त्वपूर्ण काम को करने के लिए न्यायपालिका का स्वतंत्र होना क्यों जरूरी है?
https://brainly.in/question/11144062
Explanation:
विद्यार्थियों के द्वारा मिलाए गए शब्द के अनुसार अपने नाम से एक उत्तर उत्पन्न हुई है जो नीचे दिनों तक में आ न्यायालय को दर्शाया गया है आपका क्वेश्चन है प्रत्येक के सामने लिखिए कि न्यायालय में सुधा गोयल एवं लक्ष्य दिया गया तो इसका उत्तर है आपको आगे कभी भी फैसला दिया था तो न्यायालय दर्शाया गया है न्यायालय ने फैसला दिया जाना चाहिए