Hindi, asked by vedantaap3, 3 months ago

नीचे दो चित्र दिये गये है गुन्हा उन्हे देखकर कहानी लिखिये शीर्षक लिखिये


Give right answer then only 100 points or els no​

Attachments:

Answers

Answered by vijaykumar142008
1

Answer:

शीर्षक - बुरे काम का फल बुरा ही होता है

Explanation:

एक गांव में 2 बच्चे रहते थे lवह दोनों बच्चे बहुत ही शैतान थे lसभी गांव वाले उनकी शैतानों से बहुत परेशान थे परंतु कोई भी उन्हें कुछ नहीं कहता था क्योंकि वह जमीदार के बेटे थे lएक दिन जब वे स्कूल जा रहे थे तो उन्होंने एक कुत्ते को अपने रास्ते में देखाl उनके शैतानी दिमाग में उस कुत्ते से मजे लेने का ख्याल आया lउन्होंने कुत्ते को एक डंडी से छेड़ना शुरू कर दिया lउनके दो होने की वजह से वह कुत्ता भी कुछ नहीं कर पाया और बस भोक्ता ही रहा lकई दिनों तक ऐसे ही चलता रहा जब भी वे स्कूल जाते तो वह रास्ते में उस कुत्ते को ढूंढते और फिर उसको बहुत परेशान और तंग करते l1 दिन उनमें से एक इंसान की तबीयत खराब हो गई lउस दिन दूसरा वाला बच्चा अकेला ही स्कूल जा रहा था lकि रास्ते में उसने इस कुत्ते को देखा उस कुत्ते को देखते हैं उसके मन में फिर खयाल आया और वह उसे तंग करने लगा lलेकिन इस बार उस कुत्ते ने मौके का फायदा उठाया और उस बच्चे को और काटने के लिए दौड़ा lकटने के डर से वह बच्चा डर गया और उस कुत्ते ने उस बच्चे को काट लिया l

Similar questions