Hindi, asked by pramodmalviya75, 1 month ago

नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर संयुक्ताक्षर वाले शब्द को रेखांकित करके उच्चारण कीजिए आज शाम को असलम के घर पर इफ़्तार का उत्सव था। उसके अब्बा आज रक्तदान शिविर में गए थे, जो उनके दफ़्तर के पास में ही था। वहाँ से वह जल्दी निकल गए। घर पहुँचकर उन्होंने देखा कि असलम की अम्मी चूल्हे पर खाना बना रही हैं। असलम को रोटी के साथ मक्खन बेहद पसंद है तो अम्मी ने ताज़ा मक्खन भी घर पर बनाया था। सभी ने मिलकर शाम को एक साथ बैठकर खाना खाया। हमारे देश में अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं। सभी एक साथ मिलजुलकर खाना खाते हैं और खुशियाँ बाँटते हैं। यही हमारे देश की पहचान है कि हमें मिलजुलकर रहना चाहिए।
find samyukashar words in this​

Answers

Answered by reenachoudharyr80
0

उत्तर:

इफ्तार, उत्सव, अब्बा, रक्तदान, दफ्तर, जल्दी अम्मी, चूल्हे, मक्खन, त्यौहार,

समझाना:

संयुक्त अक्षर में ही आपको समझ जाएगा कि जैसे उदाहरण : संयुक्त इफ्तार आदि

Similar questions