Social Sciences, asked by chuadharyrishi8585, 1 year ago

नीचे दिए गए बाएँ कॉलम में भारतीय संविधान के मुख्य आयामों की सूची दी गई है। दूसरे कॉलम में प्रत्येक आयाम् के सामने दो वाक्यों में लिखिए कि आपकी राय में यह आयाम क्यों महत्त्वपूर्ण है
मुख्य आयाम महत्व संघवाद
शक्तियों का बँटवारा मौलिक अधिकार
संसदीय शासन पद्धति

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Explanation:

संघवाद :  

संघवाद आवश्यक है क्योंकि यह राष्ट्रवाद की भावना और क्षेत्रीय विचारों को समाहित करता है।

शक्तियों का बँटवारा :  

सरकार के तीन अंग है -  विधान पालिका , कार्यपालिका एवं न्यायपालिका । सरकार के लिए किसी अंग द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग को रोकने के संविधान कहता है कि सरकार के तीनों अंग अलग-अलग शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

मौलिक अधिकार :  

मौलिक अधिकार नागरिकों को राज्य के निरंकुश एवं असीमित शक्तियों के प्रयोग से बचाता है। मौलिक अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के विकास को प्रोत्साहित करता है।

 

संसदीय शासन पद्धति :  

संसदीय सरकार अधिक लोकतांत्रिक होती है क्योंकि इस प्रकार की सरकार में लोगों का भी भाग होता है तथा लोगों के प्रतिनिधि वास्तविक शक्तियों का प्रयोग करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अगर निर्वाचित प्रतिनिधियों की शक्ति पर कोई अंकुश न होता तो क्या होता?

https://brainly.in/question/11143289

नीचे दिए गए दो दस्तावेजों के हिस्सों को देखिए। पहला कॉलम 1990 का नेपाल के संविधान का है। दूसरा कॉलम नेपाल के ताज़ा सवधान में से लिया गया है।

1990 का नेपाल का संविधान 2015 को नेपाल का संविधान भाग-7: कार्यपालिका भाग-7: संघीय कार्यपालिका

अनुच्छेद 35: कार्यकारी शक्तियाँ अनुच्छेद 75: कार्यकारी शक्तियाँ नेपाल अधिराज्य की कार्यकारी शक्तियाँ नेपाल की कार्यकारी शक्तियाँ, संविधान और

महामहिम नरेश एवं मंत्रिपरिषद् में निहित होंगी। कानून के अनुसार, मंत्रिपरिषद् में निहित होंगी।

नेपाल के इन दोनों संविधान में कार्यकारी शक्ति' के उपयोग में क्या फ़र्क दिखाई देता हैं? इस बात को ध्यान में रखते हुए क्या आपको लगता है कि नेपाल को एक नए संविधान की जरूरत है? क्यों?

https://brainly.in/question/11143298

Answered by mohdamanaliansari868
1

भारतीय संविधान के मुख्य आयाम कोन कोन से है

Attachments:
Similar questions