नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्न संख्या 1 और 2 के उत्तर दीजिए . एक बार तो उसने गुस्से में कहा भी, "अंकुश, तू मॉनिटर क्या बन गया, खुद को तुर्रम खां समझाने लगा है। तेरा सिर्फ यही काम रह गया है - मैडम से चुगली करना।" अंकुश पढ़ाई में तेज था ही, शांत दिमाग का और समझदार भी था। वह बोला- "निकष, तू मुझसे क्यों चिढ़ता है मित्र? मैं तो वही करता हूँ जो अध्यापिका ने कहा है। इस काम में दोस्त-दुश्मन कुछ नहीं देखा जाता है।" प्रश्न 1. गद्यांश के अनुसार कक्षा का मॉनिटर कैसा होना चाहिए? 1 a. मित्रों की चुगली करनेवाला b. मित्रों से चिढ़नेवाला c खुद को तुर्रम खां समझने वाला d. अध्यापिका के निर्देशानुसार काम करने वाला प्रश्न 2. 'तू मॉनिटर क्या बन गया, खुद को तुर्रम खां समझने लगा।"- इस वाक्य में 'तुर्रम खां समझना से क्या तात्पर्य है? 1
Answers
Answered by
0
Answer:
ऋडनबफ ठहराया जा रहा था और जयपुर में एक नई आजादी की लड़ाई में
Answered by
1
Answer:
Q 1 . d.अध्यापिका के निदर्षणुसार काम करणे वाला
Q2. तूर्रम खा समझना मतलब खुद को सब का बॉस समझन
Similar questions