नीचे दिए गए गद्यांश में से संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण छाँटकर लिखिए -
शीला एक केतली लेकर डेयरी पर गई । वहाँ से वह ताजा दूध लाई । दूध को उसने
गर्म किया। पाँच गिलासों में दूध डालकर सब बच्चों को पिलाया। बच्चों में खुशी
की लहर दौड़ गई।
Answers
Answered by
4
नीचे दिए गए गद्यांश में से संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण छाँटकर निम्न प्रकार से लिखे गए हैं।
संज्ञा - शीला, केतली, डेयरी ,दूध गिलासों, बच्चों, लहर
सर्वनाम - वह, उसने,
विशेषण - एक, ताजा, पांच, सब , खुशी की।
- संज्ञा - किसी नाम, स्थान, जाति , द्रव्य, गुण, व्यक्ति तथा क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते है।
- सर्वनाम - जो शब्द संज्ञा के नाम पर प्रयुक्त किये जाते है उन्हें सर्वनाम कहते है जैसे - यह, वह, उन्हें, कौन, मै, आप इत्यादि।
- विशेषण - जब किसी वाक्य में किसी वस्तु, स्थान, व्यक्ति के गुण, दोष ,आकार , संख्या आदि का ज्ञान होता है, उसे विशेषण कहते है।
Similar questions