Hindi, asked by adithprakash1, 7 months ago

नीचे दिए गए गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

मुझे बचपन से ही मानचित्र देखने का शौक है। क्योंकि मानचित्रों के सहारे भी दूर दुनिया की सैर
का मज़ा लिया जा सकता है। यों तो वास्तविक जीवन में भी मैं काफ़ी घूमा-फिरा हूँ, पर उससे
कभी तृप्ति नहीं हुईं। मेरी इस इच्छा ने अभी भी मेरा पीछा नहीं छोड़ा है। मानचित्रों से यह फायदा
होता है कि मन के घोड़े पर सवार होकर कहीं भी चले जाइए। कोई रोक नहीं, अड़चन नहीं,
जब चाहे लौट आइए, या न भी लौटिए; कोई पूछनेवाला नहीं कि हज़रत कहाँ भटक रहे थे?
यों तो मानचित्रों में तरह-तरह के रंगों से कुछ मदद मिलती है यह निश्चय करने की कि कहाँ
जाएँ-- जिसे हरी-भरी जगह देखनी हो वह मानचित्रों कौ हरी-भरी जगहों में घूमे, जिसे पहाड़ी
प्रदेश देखने हों वह भूरे या पीले प्रदेशों में जाए, और जिसे एकदम अछूते, अपरिचित प्रदेश में जाने
का जोखिम पसंद हो वह बिलकुल सफ़ेद हिस्सों की ओर चले। बफफ़ौले मरु-प्रदेशों में, जंगलों में,
समुद्र में, समुद्री दवीपों में कहीं भी जा सकते हैं। मानचित्रों में कहीं लिखा रहता है कि इस
प्रदेश का सर्वे नहीं हुआ है -- हिमालय के अनेक भाग ऐसे हैं। असमिया सीमा-प्रदेश में भी ऐसे
स्थल हैं; ज़रा कल्पना कौजिए ऐसी जगहों में घूमने का आनंद! मैं लगातार कुछ दिन भी एक
जगह रहता हूँ तो कुछ अपनी इच्छा से नहीं, लाचारी से और उस लाचारी में बहुत-से मानचित्र
इकट्ठे कर फिर अपने लिए कोई नई जगह खोज लेता हूँ।



]. मानचित्र देखने से कय लाभ है? [2]
2. मानचित्र में रंगों से मदद मिलती है? [2]
3. मानचित्र का भूरा या पीला रंग किस प्रदेश को दर्शाता है ? [2]
4. मानचित्र के अनुसार किन स्थलों का सर्वे नही हुआ है? 2]
5. लेखक अधिक दिन तक एक जगह क्‍यों नही रह पाते ? ॥॥|
खंड-ख


PLS HELP DONT COMMENT IDK

Answers

Answered by Jiya0123
13

Answer:

1) Manchitra se yhe fayeda hai ki man ke ghode per sawar hoker khi bhi chale jaye koi rokhne wala nhi hota.

2) Rangho se hamah yha madadh milti hai ki ham Kha jaye Hari bhari jagah Jana ho to hara rangh chuniye aur agar phadhi wali jagah Jana ho to Bhura ya pila rangh chuniye.

3) Manchitra ka Bhura ya pila rangh hame phadhi wala pradesh darshata hai.

4) Manchitra ke anushar Himalaya ke bahut se bhagh aase hai Ashmiya Sima pradesh me bhi ese sthal hai jinka survey nhi hua hai.

5) Lekhakh ek jagah jyada din tak isliye nhi rhe pate Kyuki unhe puri duniya dekhni hai.

Please mark the brainliest and plz thanks my answer

Answered by HrishikeshSangha
1
  1. मानचित्रों का यह लाभ है की इसकी वजह से पूरी दुनिया की सैर का मज़ा लिए जा सकते है। मानचित्रों से यह भी फायदा होता है कि मन के घोड़े पर सवार होकर कहीं भी चले जा सकते है। कोई रोक नहीं, अड़चन नहीं जब चाहे लौट आइए, वार्ना कभी न लौटिए; कोई पूछनेवाला नहीं कि हज़रत कहाँ भटक रहे थे।
  2. मानचित्र में रंगों से भी मदद मिलती है। मानचित्रों में तरह-तरह के रंगों से यह निश्चय कर सकते है की कहाँ जाए। पहाड़ों पर, समुद्र में, हवा में कही भी। मानचित्र की वजह से रंगों के माध्यम से कही भी जा सकते है।
  3. मानचित्र में भूरा या पीला प्रदेश पहाड़ों के लिए नियुक्त किआ गया है। इस रंग के माध्यम से हम पहाड़ों को देख सकते है। पहाड़ों पर घूम कर हम उनका लुप्त उठा सकते है।
  4. मानचित्र में कई ऐसे स्थल है जिनका सर्वे नहीं हुआ है। कई हिमालय के भागों में ऐसा देखने को मिलता है। उसमे लिखा रहता है की कई जगहों के सर्वे नहीं हुए है।असमिया सीमा-प्रदेश में भी ऐसे स्थल हैं।
  5. लेखक कई दिनों तक एक जगह पर नहीं रह पाते क्यूंकि ये ही उनकी इच्छा होती है। उन्हें एक ही जगह पर रहना नहीं पसंद आता। और कुछ वे लाचारी की वजह से भी नहीं रहते। एक बार में बहुत-से मानचित्र इकट्ठे कर फिर अपने लिए कोई नई जगह खोज लेते है।

#SPJ3

Similar questions