Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखिए
1. दाँतो पसीना आना
2. नाक कटना
3. आँखों में धूल झोंकना
4.अपना राग अलपना

आपके घर के पास ही कोरोना मरीज होने की शंका हैं ,इसकी सूचना
अधिकारी को शिकायत करते हुए पत्र लिखिए-
देते हुए स्वास्थ

Answers

Answered by Anonymous
0

_______________________________

नमस्कार मित्र......!!

आपका उत्तर यह रहा ⤵

1. दाँतो पसीना आना :-

अर्थ => बहुत परिश्रम की आवश्यकता होना।

वाक्य => क्रिकेट के मैदान में से कुत्तों को बाहर खदेड़ने में माली को दाँतों पसीना आ गया।

2. नाक कटना :-

अर्थ => अपमानित महसूस करना।

वाक्य => इतनी सरल प्रतियोगिता मे हारकर रमेश ने।

3. आँखों में धूल झोंकना :-

अर्थ => धोखा देना।

वाक्य => पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोर भाग गया।

4. अपना राग अलपना :-

अर्थ => अपनी ही बात कहते जाना।

वाक्य => मोहित से तो बात करना ही बेकार है जब देखो तब एक ही बात का राग अलपते रहता है।

यह उत्तर आपकी मदद करेगा ☺

धन्यवाद.....!!

_______________________________

Answered by pinjaraarifisha
0

Answer:

Hey friend !

Here's the answer.

______________________

दाँतो पसीना आना- (बहुत परिश्रम की आवश्यकता होना)—क्रिकेट के मैदान में से कुत्तों को बाहर खदेड़ने में माली को दाँतों पसीना आ गया। Answer: मुहावरा स्प्ष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।

______________________

• मुहावरा => 'नाक कटना'।

• अर्थ => अपमानित महसूस करना।

• वाक्य => इतनी सरल प्रतियोगिता मे हारकर रमेश ने अपने विद्यालय की नाक कटवा दी।

_________________________

♡ Hope this helps !

please mark it as brainliest answer ✌️✌️

Thanks for asking question ✌️

Similar questions