Hindi, asked by itzluciferr, 3 months ago

नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए ।

[ १ ] आँखों में धूल झोंकना

[ २ ]फूला न समाना

[ ३ ] आग - बबूला होना

[ ४ ] एक आँख देखना

[ ५ ] कंधे से कंधा मिलाना

[ ६ ] खरी - खोटी सुनाना

[ ७ ] गागर में सागर भरना

[ ८ ] थाली का बैगन होना

[ ९ ] दंग रह जाना

[ १० ] दाँत खट्टे करना​

Answers

Answered by vb201426
1

Answer:

१)गायब होना।

२)बहुत खुश होना।

३)बहुत गुस्सा होना।

४)

५)

६)बुरा-भला कहना।

७)

८)

९)

१०)हरा देना।

sorry mujhe jitna aata tha maine btadiya

Answered by ankita4326
0

ANSWER

[ १ ] आँखों में धूल झोंकना = धोखा देना

 वाक्य : वह दुसरो को धोका देकर पैसे चुरा लेता है ।

[ २ ]फूला अर्थ ÷अत्यधिक प्रसन्न होना 

वाक्य : राम के घर बेटी ने जन्म लिया तो वह फूला न समाया ।

[ ३ ] आग - बबूला होना =बहुत गुस्सा आना।

वाक्य : पुत्र की गलत हरकत हो देखकर पिता आग बबूला हो गया।

[ ४ ] एक आँख देखना =समान दृष्टि से देखना 

वाक्य : सरपंच सब को एक आँख से देखने वाला है ।

[ ५ ] कंधे से कंधा मिलाना = साथ देना

वाक्य : युद्ध में जवानकंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं

[ ६ ] खरी - खोटी सुनाना = बुरे वचन कहना 

 वाक्य : छोटी-सी गलती पर भी मालिक ने राजू को बहुत खरी-खोटी सुनाई। 

[ ७ ] गागर में सागर भरना = थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहना 

वाक्य : राम ने एक शब्द मे ही बहुत कुछ समझा दिया है । इसे ही गागर मे सागर भरना कहते है।

[ ८ ] थाली का बैगन होना =पक्ष बदलने वाला 

वाक्य : जो लोग अपना पक्ष बदलते ‌‌‌रहते है उन्हे थाली का बैंगन कहा ‌‌‌जाता है ।

[ ९ ] दंग रह जाना = आश्चर्यचकित होना

वाक्य‌‌‌ : जब लोगो ने देखा की जादुगर ने डिब्बे मे आदमी को बंद किया था ‌‌‌और औरत बाहर निकली तो सभी लोग दंग रह गए ।

[ १० ] दाँत खट्टे करना =पराजित करना 

वाक्य : भारतियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो के दाँत खट्टे कर दिये।

MARK ME AS BRAINLIEST

F O L L O W M E

Similar questions