Hindi, asked by nimisha0714, 11 months ago

नीचे दिए गए मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में उपयोग कीजिए!
1) सूक्ति बाण चलाना ----
2) लगती बातें कहना---
3) जिगर के टुकड़े टुकड़े हो जाना----
4) फजीहत होना----
5) अमल करना----

plz answer this question​

Answers

Answered by jayathakur3939
12

मुहावरों के अर्थ :-

1) सूक्ति बाण चलाना

अर्थ :-व्यंग्यपूर्ण बातें करना  

वाक्य में प्रयोग :- एक नेता का काम हमेशा ही दूसरे नेता पर सूक्ति बाण चलाना है |

2) लगती बातें कहना

अर्थ - चुभती बातें  कहना |

वाक्य में प्रयोग :- मेरी सास तो हमेशा ही लगती बातें करती है |

3) जिगर के टुकड़े टुकड़े हो जाना

अर्थ :- बहुत दुखी होना

वाक्य में प्रयोग :- जब उसे पता चला की उसकी विदेश यात्रा किसी कारण वश रद हो गई  है  तो उसके जिगर के टुकड़े टुकड़े हो गए

4) फजीहत होना

अर्थ  :- दुर्दशा करना

वाक्य में प्रयोग :- डॉक्टर दंपति ने एक साल में 5 करोड़ की काली संपति बनाई, आकार विभाग नें की फजीहत  

5) अमल करना

अर्थ  :- बताए अनुसार चलना  

वाक्य में प्रयोग :- हमें अपने शिक्षकों की हर बात का अमल करना चाहिए तभी हम जीवन में सफल हो पाएँगे |

 

Similar questions