नीचे दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी
लिखकर उसे उचित शीर्षक देते हुए सीख भी
लिखिए।
राघव और उसके माता-पिता -सुखी परिवार
जन्मदिन परराघवको मोबाइल देना-हमेशा
मोवाइल पर रहना-माता-पिता का मनाकरना
राघव पर कोई असर नहीं-सड़क पार करतेसमय
कान में ज्यरफोन
दुर्घटना-सीखा
Answers
Answered by
7
here is your answer
राघव एक अच्छा लड़का था। वो पढ़ाई और खेल कूद में हमेशा प्रथम आता था। उसका जन्मदिन आने वाला था और वह बहुत उत्साहीक था। उसने अपनी मम्मी पापा से बोला कि इस चौदहवे जन्मदिन पर उस एक मोबाइल चाहिए। क्योंकि वो बहुत अच्छा था, पढ़ाई और बाकी चिजो में तो उसके मम्मी पापा मान गए। अगले दिन उसका जन्मदिन आया और उसे मोबाइल मिल गया। वह उस मोबाइल को पाकर बहुत खुश हुआ उसने मम्मी पापा को शुक्रिया बोला। और अब वो हमेशा मोबाइल ही चलाता रहता था। वो किसी कि कुछ नहीं सुनता बस फोन मे में गेम खेलता रहता था। उसकी इन हरकतों से उसके मम्मी पापा परेशान हो गए। और वो पढ़ाई भी नहीं करता था और दोस्तो के साथ खेलता भी नहीं था। वो कान मै इयरफोन लगा के बहुत ज्यादा आवाज़ में गाने सुनता था। एक दिन उसके कान दर्द हो रहे थे और आंखें भी दर्द हो रहीं थीं। वो बहुत परेशान हो गिया। और उसने ये बात मम्मी पापा को बताई तो उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। जन डॉक्टर आए तब उन्होंने बोला की ये ज्यादा फोन चलने का नतीजा है। ज्याफा वॉल्यूम पे गाने सुनना और ज्यादा गेम खेलना ये सब। तब से राघव ने सिख ली की वो ज्यदा फोन नहीं चलाएग ।
Similar questions