Hindi, asked by ayeshabm, 7 months ago

नीचे दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो और उचित शीर्षक और सीख लिखो:


एक लड़का---- रेल लाइन के किनारे -किनारे जाना ---एक जगह रेल लाइन उखड़ी हुई देखना ----दुर्घटना की आशंका--- उसे हटाने का तरीका ढूंढना--- दूर से गाड़ी को आते देखना---- निर्णय लेना--- अपनी लाल कमीज उतारकर लहराना---- गाड़ी का रुकना--- गार्ड द्वारा सरकार को जानकारी देना---- लड़के को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होना --सीख ।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

नीचे दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो और उचित शीर्षक और सीख लिखो एक लड़का सुबह-सुबह सैर करने जा रहा था | वह रेल लाइन के किनारे-किनारे से का रहा था | लड़के ने देखा कि एक जगह से रेल लाईन उखड़ी हुई है | लड़के को पता था रेल लाईन उखड़ी होने के कारण रेल की दुर्घटना की आशंका हो सकती है | लड़के ने उसे हटाने के प्रयास किया लेकिन वह , छोटा होने के कारण अकेले यह सब नहीं कर सकता था |

   लड़के को सामने से रेल आते हुए दिखाई दे रही थी | लड़के ने उसी समय दिमाग लगाया | उसने लाल रंग की कमीज पहनी हुई थी , उसने निर्णय लिया | लड़के दिमाग लगा कर अपनी लाल कमीज उतार कर अपनी लाल कमीज उतारकर लहराने लगा | यह देखकर गाड़ी का रुक गई | गाड़ी के रुकने के बाद लड़के ने सारी बात गार्ड को सारी जानकारी दी | इस प्रकार सभी यात्रियों की जान बच गई | गार्ड ने लड़के की तारीफ की  |

गार्ड ने सारी बात सरकार तक पहुंचाई और लड़के को इस बहादुरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ |

सीख :  हमें जीवन में मुसीबत के समय दिमाग से काम लेना डरना नहीं चाहिए | सबकी मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए |

Similar questions