Geography, asked by maahira17, 10 months ago

नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर 150 शब्दों से अधिक न दें :
(iii) वे कौन सी विधाएँ हैं जिनके द्वारा साइबर स्पेस मनुष्यों के समकालीन आर्थिक और सामाजिक स्पेस की वृद्धि करेगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

(iii) वे विधाएँ निम्न प्रकार से हैं जिनके द्वारा साइबर स्पेस मनुष्यों के समकालीन आर्थिक और सामाजिक स्पेस की वृद्धि करेगा :  

(1) साइबर स्पेस इंटरनेट का प्रयोग वाणिज्यिक शैक्षिक संस्थानों एवं सरकार द्वारा देश के आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक विकास के लिए किया जाता है।

(2) इंटरनेट से समय की बचत होती है। इसके माध्यम से गांवों को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है , साथ ही तकनीकी विकास के होने से निजी स्तर के सभी संस्थाओं में इसका विस्तार बढ़ा है।

(3) आधुनिक संचार का प्रयोग नगर नियोजन , प्रदूषण नियंत्रण, वनोन्मूलन से प्रभावित क्षेत्रों को ढूंढने तथा विभिन्न प्रकार के असैनिक क्षेत्रों के विभिन्न प्रतिरूपों को पहचानने में किया जा रहा है।  

साइबर स्पेस इंटरनेट से युक्त प्रमुख विधा है। यह कंप्यूटरीकृत स्पेस का संसार है, जो इंटरनेट के बड़े क्षेत्र से जुड़ा होता है । साइबर स्पेस प्रत्येक स्थान पर विद्यमान रहता है ; जैसे कार्यालय, जहाज तथा वायुयान।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (परिवहन एवं संचार ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15094914#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर 150 शब्दों से अधिक न दें :

(i) "एक सुप्रबंधित परिवहन प्रणाली में विभिन्न एक-दूसरे की संपूरक होती है," इस कथन को स्पष्ट कीजिए।  

https://brainly.in/question/15094987#

नीचे दिए गए प्रश्नों काउत्तर 150 शब्दों से अधिक न दें :

(ii) विश्व के वे कौन-से प्रमुख प्रदेश हैं जहाँ वायुमार्ग का सघन तंत्र पाया जाता है?  

https://brainly.in/question/15095619#

Answered by Anonymous
0

उत्तर :-

ई-मेल :- यह इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग करके लोगों के बीच संदेश को स्थानांतरित करने का सुरक्षित तरीका है। ये संदेश को स्थानांतरित करने का तेज़ तरीका है और व्यापार, गैर-सरकारी और सरकारी संगठनों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।

ई-कॉमर्स :- यह ऑनलाइन के माध्यम से उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए उपयोग करता है। यह एक दिन में पूरे 24 घंटे और सप्ताह में सात दिन काम करता है, इसलिए ग्राहक ऑर्डर दे सकते हैं और अपने घर तक पहुंचा सकते हैं।

ई-लर्निंग :- यह कहीं भी सीखने के उद्देश्य के लिए उपयोग करता है। इसमें प्रशिक्षण और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन शामिल हो सकता है।

ई-गवर्नेंस :- इसका उपयोग सरकार द्वारा किया जाता है, जिसके परिणाम प्राप्त करने के लिए संचार प्रौद्योगिकी और सूचना ने आवेदन किया। शासन की सेवाएं लोगों को सुविधाजनक, पारदर्शी और कुशल तरीके से उपलब्ध होंगी।

Similar questions