नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर 150 शब्दों से अधिक में न दें :
(ii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से देश कैसे लाभ प्राप्त करते हैं?
Answers
Answer:
international trade is very important for the country because more will be the exports from the country more we will sell goods to other countries more will dollars come in our country country because the value of Dollar is approximately 50 times more than the value of Indian rupees the incoming of more and more dollars due to exports will increase the income of our country but if we will do more and more inputs that is divisible by more and more goods from other countries than money from our country will go to other countries hence our national income will decrease
(ii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से देश निम्न प्रकार से लाभ प्राप्त करते हैं :
(1) विश्व के सभी देशों में वस्तु एवं संसाधनों की उपलब्धता समान रूप से नहीं पाई जाती है। परिणामस्वरूप देश अपनी भौगोलिक सीमा के बाहर वस्तुओं का आदान प्रदान करते हैं , जिससे इनकी आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है । इससे देशों को कम मूल्य पर वस्तुएं प्राप्त होती है।
(2) इसमें विश्व के अलग-अलग राष्ट्रों द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं के श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण को प्रयोग में लाया जाता है , जिससे विशिष्टीकरण का व्यापार संभव होता है। यह व्यापार वस्तुओं एवं सेवाओं के तुलनात्मक लाभ तथा आदान-प्रदान एवं पूरकता के सिद्धांत पर आधारित होता है, जिससे देशों को समान लाभ प्राप्त होता है।
(3) अंतरराष्ट्रीय व्यापार द्विपक्षीय के साथ बहुपक्षीय होता है , जिससे कुछ देशों को विशेष दर्जा प्राप्त होता है, जिससे देश को विशेष छूट प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त विश्व के देश प्रादेशिक स्तर पर भी संगठित होकर व्यापार को पूरा करते हैं , जिसमें राष्ट्रों को सीमा तथा अन्य शुल्कों में छूट होती है।
(4) इस व्यापार में वस्तुओं के साथ श्रमों का प्रवाह भी वैश्विक स्तर पर होता है , जिससे वैश्विक स्तर पर वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता होती है। अतः इससे सभी देश लाभान्वित होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15100428#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर 150 शब्दों से अधिक में न दें :
(i) पत्तन किस प्रकार व्यापार के लिए सहायक होते हैं? पत्तनों का वर्गीकरण उनकी अवस्थिति के आधार पर कीजिए।
https://brainly.in/question/15100905#
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 30 शब्दों में दीजिए :
(i) विश्व व्यापार संगठन के आधारभूत कार्य कौन-से हैं?
(ii) ऋणात्मक भुगतान संतुलन का होना किसी देश के लिए क्यों हानिकारक होता है?
(iii) व्यापारिक समूहों के निर्माण द्वारा राष्ट्रों को क्या लाभ प्राप्त होते हैं?
https://brainly.in/question/15100775#