Hindi, asked by deepudeb353, 1 day ago

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3)
(i) केपिटेशन चार्ज से आप क्या समझते हैं ?
(घ) रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ? उसकी स्थापना करने का क्या उद्देश्य था ?
(1) भारतीय सेना की बगावत और विद्रोह की योजना कब और क्यों सफल न हो सकी थी?​

Answers

Answered by rajeshsingh198159
1

Answer:

उत्तर 1- भारतीयों को इंग्लैंड में ब्रिटिश सेना के एक हिस्से कह्य प्रशिक्षण का खर्च वहन करना पड़ता था। इस राशि को 'कैपिटेशन चार्ज' कहा जाता है। इस चार्ज को भारतीयों दवारा वहन किया जाता था।

उत्तर 2-रामकृष्ण मिशन की स्थापना १ मई सन् १८९७ को रामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानन्द ने की। इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में है। इस मिशन की स्थापना के केंद्र में वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार है। रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्म योग मानता है जो कि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण सिद्धान्त है।

उत्तर 3- भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के विरुद्ध आन्दोलन दो प्रकार का था, एक अहिंसक आन्दोलन एवं दूसरा सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन। भारत की आज़ादी के लिए 1857 से 1947 के बीच जितने भी प्रयत्न हुए, उनमें स्वतंत्रता का सपना संजोये क्रान्तिकारियों और शहीदों की उपस्थित सबसे अधिक प्रेरणादायी सिद्ध हुई। वस्तुतः भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग है। भारत की धरती के जितनी भक्ति और मातृ-भावना उस युग में थी, उतनी कभी नहीं रही। मातृभूमि की सेवा और उसके लिए मर-मिटने की जो भावना उस समय थी, आज उसका नितान्त अभाव हो गया है।

Similar questions