Chemistry, asked by anasakhterckp123, 2 months ago

नीचे दिए गए पदयाश का पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए
बात सभी ने यह है मानी
हवा सुबह की बड़ी सुहानी।
सदा ताजगी देती है यह
आलस को हर लेती है यह।
यह रोगी ने होने देती
सुबह सैर पर जाकर देखो
हवा निराली पाकर देखो।
अगर सैर पर नित जाओगे
अच्छी सेहत तुम पाओगे।
a.इस कविता में किसका गुणगान किया गया है।
b.सुबह की हवा के बारे में क्या बताया गया है?
c.सुबह सैर पर जाने से क्या लाभ होगा?
d.इस कविता का उपर्युक्त शीर्षक लिखिए?
e.शब्द "सुहानी' का वर्ण-विच्छेद कीजिए।

Answers

Answered by daivasheelaswami1974
2

Answer:

a.इस कविता में हवा का गुणगान किया गया है ।

b.सुबह की हवा बडी सुहानी होती है।

c.सुबह सैर पर जाने से अच्छी सेहत मिलेगी ।

e.शब्द "सुहानी' का वर्ण-विच्छेद स्+उ+ह्+आ+न्+ई ।

Similar questions