नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(a) एक समतल दर्पण के सामने 1m दूर खड़ा एक व्यक्ति अपने प्रतिबिंब से ______m दूर दिखाई देता है।(b) यदि किसी समतल दर्पण के सामने खड़े होकर आप अपने दाएँ हाथ से अपने __________ कान को छुएँ तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान _____ हाथ से छुआ गया हैं।(c) जब आप मंद प्रकाश में देखते हैं तो आपकी पुतली का साइज _____________ हो जाता है।(d) रात्रि पक्षियों के नेत्रों में शलाकाओं की संख्या की अपेक्षा शंकुओं की संख्या ____________ होती है।
Answers
Answered by
5
Answer:
(a) एक समतल दर्पण के सामने 1 m दूर खड़ा एक व्यक्ति अपने प्रतिबिंब से 2 m दूर दिखाई देता है।
(b) यदि किसी समतल दर्पण के सामने खड़े होकर आप अपने दाएँ हाथ से अपने बाएं कान को छुएँ तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान बाएं हाथ से छुआ गया हैं।
(c) जब आप मंद प्रकाश में देखते हैं तो आपकी पुतली का साइज बड़ा हो जाता है।
(d) रात्रि पक्षियों के नेत्रों में शलाकाओं की संख्या की अपेक्षा शंकुओं की संख्या कम होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन कीजिए I
https://brainly.in/question/11514253
यह दर्शाने के लिए कि आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर अभिलंब एक ही तल में होते हैं, एक क्रियाकलाप का वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/11514006
Similar questions