नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों का प्रयोग करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए-
लालकिला, बच्चे, फूल, पेड़-पौधे, खाना, पानी
Answers
एक बार एक परिवार के बच्चे और सभी लोग लाल किला घूमने गए जहां बच्चों ने बहुत मस्ती करें उन्होंने सब कुछ कुमार लाल किला के बारे में कुछ नया जाना कुछ देखा और और वही बहुत सारी हरियाली थी पेड़ पौधे थे जिनको बच्चे देख कर बहुत आनंद उठा रहे थे जिनके कारण बहुत खुशी से उनको प्रश्न देखकर उनके माता-पिता भी बहुत खुश हुए जब बच्चों ने पूरा लाल किला देख लिया फिर मैं थक चुके थे मैं अपने माता-पिता से विनती कर रहे थे कि मां का मुझे अब भूख लगी है हमें खाना खाना है उन्होंने खाना खाया खाना खाने के बाद उनके पास पानी नहीं था क्योंकि जो पानी में घर से लेकर आए थे उन्होंने लाल किला घूमते घूमते पी लिया था तभी उन बच्चों को खाना खाते समय पानी की व्यवस्था ना हो सके पास में ही एक दुकान पर पानी बेचने वाला था जो एक बोतल बहुत ही महंगी दे रहा था जिसके कारण से खरीदने में थोड़ा असमर्थ थे लेकिन उनके माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए उसको खरीदा और उनको पानी भी पिलाया उन्होंने वहां पर बहुत अच्छी-अच्छी चीजें देखी खाना खाया पानी पिया और कुछ फूल देकर पेड़ पौधे जो बहुत ही रंगीन रंगो के खिले हुए थे