Hindi, asked by ananyaavvaru150721, 5 months ago

. नीचे दिए गए संकेत बिंदुओं की सहायता से कहानी पूरी कीजिए- 1X3=3M


संकेत बिंदु - दीपक ने अपना इनबॉक्स देखा ----------देखते ही उछल पड़ा ------------लॉटरी -------बिना सोचे - समझे ------------जानकारी दे दी ------खाते से पैसे ------ख़त्म ------कुछ पता नहीं -------पछताना I


vaibhavithakur082726: thanks to kardete itni badi story likhi hu

Answers

Answered by vaibhavithakur082726
5

Answer:

किसी गांव में एक दीपक नाम का लड़का रेहेता था। एक बार उसके पास उसके मोबाइल फोन में एक मेसेज आया उसने अपना इनबॉक्स जब खोल के देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि आपको एक करोड़ की लॉटरी लगी है नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके ज़रूरी जानकारी दीजिए। उसने बिना सोचे समझे सारी जानकारी देदी और फिर थोड़ी ही देर बाद उसे खबर हुई कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है और उसके खाते से उसकी सारी जमा पूंजी चुरा लीगई हैं। आखिर में उसके पास पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता।

सीख - लालच बुरी बला है

Similar questions