नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए और उसके साथ उदाहरण भी दीजिए:
१. तत्सम शब्द
२. तद्भव शब्द
३. देशज शब्द
४. आगत शब्द
{CLASS: 07}
____________________________
⚠️⚠️NO SPAMING⚠️⚠️
❌❌WRONG ANSWER ARE NOT ALLOWED❌❌
✔️✔️CORRECT ANSWER WILL BE ACCEPTED✔️✔️
Brianly users, plz help me!!!!!!
____________________________
Answers
Answer:
तत् का अर्थ है उसके तथा सम का अर्थ है समान यानी उसके समान। संस्कृत के वे शब्द जो हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयोग में लाए जाते हैं, वे तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे-दुग्ध, रात्रि, जल, कवि, गुरु, फल आदि। (ii) तद्भव शब्द – यह शब्द 'तद + भव' शब्द से बना है
Answer:
i) तत्सम शब्द – तत्सम शब्द ‘तत् + सम’ शब्द से मिलकर बना है। तत् का अर्थ है उसके तथा सम का अर्थ है समान यानी उसके समान। संस्कृत के वे शब्द जो हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयोग में लाए जाते हैं, वे तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे-दुग्ध, रात्रि, जल, कवि, गुरु, फल आदि।
(ii) तद्भव शब्द – यह शब्द ‘तद + भव’ शब्द से बना है। इसका अर्थ है-उससे पैदा हुआ। ये शब्द संस्कृत शब्दों के रूप में कुछ बदलाव के साथ हिंदी भाषा में प्रयोग होते हैं। जैसे-दही, दधि, साँप (सर्प) गाँव (ग्राम) सच (सत्य) काम (कार्य) पहला (प्रथम) आदि।
(iii) देशज शब्द – ‘देशज’ अर्थात देश में उत्पन्न। ये शब्द भारत के विभिन्न क्षेत्रों से तथा आम बोलचाल की भाषा से लिए गए हैं। जैसे—खिचड़ी, जूता, पैसा, डिबिया, पगड़ी
hey how are you bestie GN and sweet dreams