Hindi, asked by s22145aakriti00533, 1 month ago

नीचे दिए गए शब्दों का प्रयोग करते हुए एक छोटी सी कहानी बनाकर लिखो : विदयालय, गुरु जी, बंदर,डंडा, छुट्टी, रोटी,पेड़, केला, ताली बच्चे भूख ।​

Answers

Answered by iamfuckedup60
1

Explanation:

enjejejebe. vebebebebe. ebejwjjwjeeookqkwj

Answered by Anonymous
2

Answer:

आज सुबह जब मैं विद्यालय के लिए जा रहा था। तब अचानक मुझे मेरे गुरूजी ने मुझे कक्षा में जाने से रोक‌ दिया। मैं डर गया और आश्चर्यचकित भी था क्योंकि पूरे विद्यालय में बच्चों की बहुत शोर आ रही थी। सब बंदर बंदर चिल्ला रहे थे और जोर जोर से ताली बजा रहे थे।

मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। मैं गुरु जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरी ही कक्षा में २ बंदर बैठे हैं। जिनको बच्चे भूखे समझकर अपनी रोटियां दे रहे हैं जिसके कारण वह जा भी नहीं रहे डंडा दिखाने पर भी।

यह सुनकर मैं दौड़कर गया कक्षा की ओर फिर रहा मैंने उन बच्चों को हटने बोला जो बंदर को देखकर रोटी दे रहे थे और ताली बजा रहे थे। फिर मैं खुद डंडा लेकर फटकार रहा था। मुझे डर भी लग रहा था। मगर मैंने उनको डंडा फटकार करते हुए कक्षा से बाहर किया।

बाहर निकलते ही वह बंदर एक पेड़ पर चढ़ गए। पूरा स्कूल बंदर की वजह से परेशान और थक चुका था। सबने मुझे शाबासी दी और स्कूल को एक दिन के लिए छुट्टी देने ‌का फैसला किया गया।

Similar questions