Hindi, asked by rajshreekhandelwal07, 6 months ago

नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से एक कविता का निर्माण कीजिए। पेड़ लगाओ ,जीवन, हरा -भरा ,छाया ,फल प्रदूषण ,हरियाली, खुशहाली।​

Answers

Answered by wwwchitrasankla3
1

धरती की बस यही पुकार,

पेड़ लगाओ बारम्बार।

आओ मिलकर कसम खाएं,

अपनी धरती हरित बनाए।

धरती पर हरियाली हो,

जीवन में खुशहाली हो।

पेड़ धरती की शान है,

जीवन की मुस्कान है।

पेड़ पौधों को पानी दे,

जीवन की यही निशानी दे।

आओ पेड़ लगाए हम,

पेड़ लगाकर जग महकाकर।

जीवन सुखी बनाए हम,

आओ पेड़ लगाएं हम।

Similar questions