Hindi, asked by sonuranamehra88, 11 months ago

नीचे दिए गए शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करके देखिए रहे। ध्यान रहे, एक ही शब्द वाक्य में दो बार आना चाहिए और शब्दों के अर्थ में कुछ बदलाव होना चाहिए।
क) जल ख) हार. ग) बस. घ) फल. ड) दो

Answers

Answered by disha9906
147

Answer:

1)वह घर जल रहा था पर लोगों ने उस घर को जल से बुझा दिया।

2) यह सोने का हार उसे जीतने के कारण मिला है हारने के कारण नहीं।

3)बस में लडा़ई हो रही थी पर बचों ने उसे बस कहकर रुकवा दिया।

4)यह बगीचा राम को फल-फूलों की देखभाल करने के लिए मिला है यह उसके ही फलों का परिणाम है।

Answered by bhatiamona
15

नीचे दिए गए शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करके देखिए रहे। ध्यान रहे, एक ही शब्द वाक्य में दो बार आना चाहिए और शब्दों के अर्थ में कुछ बदलाव होना चाहिए।

क) जल ख) हार. ग) बस. घ) फल. ड) दो

दिए गए शब्दों के आधार पर वाक्य इस प्रकार होंगे, जिनमें हर समान शब्द का दो बार अलग-अलग अर्थ में प्रयोग हुआ है...

व्याख्या :

जल : यदि कहीं पर कुछ ‘जल’ रहा हो, तो तुरंत आग पर ‘जल’ डाल का आग बुझा देनी चाहिए।

हार : रमेश और सुरेश में कुश्ती के मुकाबले में सुरेश की ‘हार’ हुई और रमेश को जीतने पर फूलों का ‘हार’ पहनाया गया।

बस : अब ‘बस’ करो और जाओ यहाँ से देखो तुम्हारी ‘बस’ आने का समय हो गया।

फल : सुबह ताजे ‘फल’ खाने का ‘फल’ अच्छी सेहत के रूप में मिलता है।

Similar questions