Hindi, asked by BrilliantGirl, 1 year ago

नीचे दिए गए शब्दों का वर्ण-विच्छेद करें।
अमर
रुपया
धार्मिक
पंचवटी
विज्ञान
पाठशाला -
गाँव
दीक्षा

please help me out

Answers

Answered by shishir303
6

प्रश्न में दिये गये शब्दों का वर्ण विच्छेद इस प्रकार होगा....

अमर — अ + म् + अ + र् + अ

रुपया — र् + उ + प् + अ  + य् + आ

धार्मिक — ध् + आ + र् + म् + इ + क् + अ

पंचवटी — प् + अं + च् + अ + व्  + अ  + ट्  + ई

विज्ञान — व् + इ + ज्ञ् + आ + न् + अ

पाठशाला — प् + आ + श् + आ + ल्  + आ

गाँव — ग् + ँ + आ + व् + अ

दीक्षा – द् + ई + क् + श् + आ

Explanation:

हिंदी भाषा में कोई शब्द वर्णों का समूह होता है। अर्थात वर्ण जो कि स्वर और व्यंजन कहलाते हैं उनके योग से एक शब्द का निर्माण होता है।

वर्ण दो रूप में होते हैं स्वर अर्थात मात्रा के रूप में और व्यंजन अर्थात पूर्ण वर्ण रूप में।

किसी शब्द का निर्णाण जिन वर्णों से होता है उस शब्द में से उन वर्णों के अलग-अलग कर देने की प्रक्रिया को वर्ण-विच्छेद कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

ऐतिहासिक, गृहस्थ, राष्ट्रपति, परिक्षक, स्वतंत्रता, वैज्ञानिक, चाँदनी, ग्रहण का वर्ण विच्छेद।

https://brainly.in/question/9579384

═══════════════════════════════════════════

पुत्र, सार्थक, युवती, मातृसेवा, परस्पर, लेखन, पोषण, निरीक्षण, अनुभव, सन्मार्ग का वर्ण विच्छेद।

https://brainly.in/question/10617744

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kpverma2521986
4

Answer:

above answer is write mark it as a bournalist

Similar questions