Hindi, asked by ishanakhatoon, 7 months ago

नीचे दिए गए शब्दों में आए अनुस्वार को पंचम वर्ण में बदलते हुए शब्दों को
पुनः लिखिए-
विशेषांक
पंख
रंग
पंचायत
घंटा
.एकांत
सुंदर
संबंध
परंतु
खंभा
"​

Answers

Answered by dreamrob
4

नीचे दिए गए शब्दों में आए अनुस्वार को पंचम वर्ण में बदलते हुए शब्दों

1 विशेषांक: विशेषाड्क

2. पंख: पड़्ख ।

3. रंग: रगड् ।

4.पंचायत: पज़ंयत ।

5. घंटा : घण्टा ।

6.एकांत: एकान्त ।

7. सुंदर = सुन्दर ।

8. संबंध = सम्बन्ध ।

9.परंतु-परन्तु ।

10. खंभा = खम्भा ।

  • ब्राह्मी लिपि एवं उससे व्युत्पन्न अधिकांश लिपियों की वर्णमाला के प्रत्येक वर्ग के पांचवें वर्णों के समूह को पंचमाक्षर या पंचमाक्षर' कहते हैं (पञ्चमाक्षर = पञ्चम अक्षर = पाँचवाँ अक्षर)। देवनागरी में ङ, ञ, ण, न तथा म पंचमाक्षर हैं।
  • विभिन्न भाषाओं में पंचमाक्षर का प्रयोग होता है। सभी भाषाओं में पंचमाक्षर के प्रयोग के अपने-अपने नियम या परिपाटी है। हिन्दी में तकनीकी टंकण यन्त्रों की समस्याओं.
  • से निकालने के लिए तात्कालिक रूप से पञ्चमाक्षरों के अर्द्धस्वरूप के स्थान पर अनुस्वार का उपयोग करके काम चला लेने का उपाय सुझाया गया.

शब्दों में आए अनुस्वार को पंचम वर्ण में बदलते

#SPJ3

पंचम वर्ण के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप निम्न प्रश्नों का संदर्भ ले सकते हैं

Answer all of the पंचम वर्ण

https://brainly.in/question/1166458

पंचम वर्ण किसे कहते हैं?

https://brainly.in/question/38833057

Similar questions