नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से पढ़िए -
(क) हमारा वतन तो जी लाहौर ही है।
(ख) क्या सब कानून हुकूमत के ही होते हैं?
सामान्यतः ‘ही’ निपात का प्रयोग किसी बात पर बल देने के लिए किया जाता है। ऊपर दिए गए दोनों वाक्यों में ‘ही’ के प्रयोग से अर्थ में क्या परिवर्तन आया है? स्पष्ट कीजिए। ‘ही’ का प्रयोग करते हुए दोनों तरह के अर्थ वाले पाँच - पाँच वाक्य बनाइए।
Answers
Answered by
0
‘ही’ निपात का प्रयोग करते हुए पाँच वाक्य इस प्रकार है :
(क) हमारा वतन तो जी लाहौर ही है।
(i) हमारा घर तो जी शिमला के पहाड़ों में ही है।
(ii) मेरी माँ तो जी मोगा गाँव की ही है।
(iii) मेरे माता-पिता के लिए खेत ही महत्वपूर्ण हैं।
(iv) आप तो जी हमारे ही मेहमान हैं।
(v) तुम तो जिद्दी ही हो।
ख) क्या सब कानून हुकूमत के ही होते हैं?
(i) क्या आप ही यहाँ रहते हो?
(ii) क्या साड़ियाँ औरतें ही पहनती हैं?
(iii) क्या यहाँ तुम्हारी बातें सभी ही मानते हैं?
(iv) क्या जीवन में इन बातों का ही महत्त्व है?
(v) क्या तुम्हें कल ही जाना है?
Similar questions