नीचे दिए गए वाक्यों में से जातिवाचक संज्ञा शब्दों
को छाँटकर लिखिए-
(क) यहाँ से जंगल बहुत दूर है।
(ख) साँप बड़ी ज़ोर से फुफकारा।
(ग) पेड़ों से फल लटक रहे हैं।
(घ) हम भारत देश के नागरिक हैं।
(ङ) कक्षा में बच्चे बैठे हैं।
Answers
Answered by
18
Answer:
1- Jungle
2-sap
3-fal
4-Nagrik
5- bacche
Answered by
11
नीचे दिए गए वाक्यों में से जातिवाचक संज्ञा शब्दों को छाँटकर लिखिए-
जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।
(क) यहाँ से जंगल बहुत दूर है। - जंगल (जातिवाचक संज्ञा)
(ख) साँप बड़ी ज़ोर से फुफकारा। - साँप ( जातिवाचक संज्ञा)
(ग) पेड़ों से फल लटक रहे हैं। -पेड़ों एवम् फलजातिवाचक संज्ञा
(घ) हम भारत देश के नागरिक हैं। - देश, नागरिक (जातिवाचक संज्ञा)
(ङ) कक्षा में बच्चे बैठे हैं।-बच्चे (जातिवाचक संज्ञा)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9144097
फूल कौन-सा संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
Similar questions