नीचे दिए गए वाक्यों में विशेषण शब्द रेखांकित करो और सामने विशेषण का भेद लिखो :
(क) पहले मैं रंग-बिरंगे कपड़े पहनती रही हूँ।
(ख) बचपन के कुछ फ्राक तो मुझे अब तक याद हैं।
(ग) एक हलके गुलाबी रंग का बारीक चुन्नटोंवाला घेरदार फ्रॉक।
(घ) हमारे बचपन की कुल्फी आइसक्रीम हो गई है।
(ङ) मैंने चारों फल चखे हैं।
(च) मैंने कई रंगों की टोपियाँ जमा कर ली है।
(छ) यह वह दुकान थी जहाँ मेरा पहला चश्मा बना था।
(ज) पाँच लीटर दूध में एक लीटर पानी है।
Answers
Answered by
4
here is your answer
Explanation:
1. रंग-बिरंगे
2 फ्राक
3 गुलाबी रंग
4 कुल्फी
5 चारों
6 टोपियाँ
7 दुकान
8 पाँच
Similar questions