Social Sciences, asked by satbirjakhar444, 2 months ago

नीचे दिए गलचित्र में अमेरिका में महामंदी के दौरान लोगों की लम्बी कतारें दिखाई गई है. ये पातार प्रतीक यो
(A) असंतोष और उपद्रव की
N) सम्पन्नता और रोजगार की
(मरीबी और बेरोजगारी की
(1) जनसंख्या वृद्धि और उपभोवतावाद की ।
इंग्लैंड में सबसे पहले किस दशक में कारखानों की स्थापना हुई?​

Answers

Answered by surendramehta355
0

महामंदी काल के दौरान भारत के वैश्विक व्यापार में काफी कमी दर्ज की गई। 1929 से 1932 के दौरान आयात में जहां 47% की कमी दर्ज हुई वहीं निर्यात 49 फीसदी घट गया। 1928–29 से 1933–34 समुद्र के जरिए होने वाला एक्सपोर्ट 55.75% घटकर 1.25 अरब का रह गया, जबकि इंपोर्ट 55.51% कम होकर 2.02 अरब रुपये पर सिमट गया।16 अप्रैल 2020

Answer:

इंग्लैंड में सबसे पहले 1730 के दशक में कारखाने खुले लेकिन उनकी संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा अठारहवीं सदी के आखिर में ही हुआ। कपास (कॉटन) नए युग का पहला प्रतीक थी। उन्नीसवीं सदी के आखिर में कपास के उत्पादन में भारी बढ़ोतरी हुई।

Similar questions