नीचे दिए गये कथनों को पढ़िए, (i) बीजों के अंकुरण के लिए नमी आवश्यक है। (ii) पौधों की जड़ों द्वारा जल, खनिज व उर्वरकों का अवशोषण होता है। (iii) सिंचाई से मिट्टी का गठन सुधर जाता है। (iv) सिंचाई से मिट्टी को हयूमस प्रचुर मात्रा में मिलता है। किन कथनों से स्पष्ट होता है कि फसल के लिए सिंचाई आवश्यक
Answers
Answer:
and the best answer of this question is 48
नीचे दिए गये कथनों को पढ़िए,
(i) बीजों के अंकुरण के लिए नमी आवश्यक है।
(ii) पौधों की जड़ों द्वारा जल, खनिज व उर्वरकों का अवशोषण होता है।
(ii) सिंचाई से मिट्टी का गठन सुधर जाता है।
(iv) सिंचाई से मिट्टी को हयूमस प्रचुर मात्रा में मिलता है।
किन कथनों से स्पष्ट होता है कि फसल के लिए सिंचाई आवश्यक है ?
(A) (i), (ii) व (iii) (B) (i) व (ii) (C) (i) व (iv) (D) (ii) व (iii)
इसका सही उत्तर होगा...
➲ (A) (i), (ii) व (iii)
⏩ पहला विकल्प सही है, अर्थात कथन एक, दो और तीन से स्पष्ट होता है कि फसल के लिए सिंचाई आवश्यक है।
सिंचाई से भूमि को नमी प्राप्त होती है जो के बीजों के अंकुरण के लिए बेहद आवश्यक होती है। सिंचाई से पौधों की जड़ों तक जल पहुंचता है, जिससे पौधों की जड़ों द्वारा जल, खनिज और उर्वरकों का अवशोषण होता है। सिंचाई से ही मिट्टी की गठन का सुधार हो जाता है।
चौथा विकल्प सही नही है, क्योंकि मिट्टी को ह्यूमस सिंचाई से नही बल्कि जीवाणुओं व जैव पदार्थों के सड़ने-गलने से प्राप्त होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○