Hindi, asked by nidhi003, 7 months ago

नीचे दिए गये वाक्य पढ़िए। वाक्यों में प्रयुक्त 'निपात' समझिए। इनका प्रयोग करते
हुए एक-एक वाक्य बनाइए।
1. नगरपालिका भी तो कुछ न कुछ करती ही रहती थी।
2 किसी स्थानीय कलाकार को ही अवसर देने का निर्णय दिया गया होगा।
3. अगली बार भी मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं था।
4. हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाये।
5. दो साल तक हालदार साहब अपने काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुज़रते रहे।​

Answers

Answered by giripallysaritha55
0

haldar sahab ab bhee nahim samaj paye

Answered by Braɪnlyємρєяσя
11

: Required Answer

\longrightarrow (क) कुछ न कुछ – तुम हमेशा कुछ न कुछ मांगते ही रहते हो।

(ख) को ही – राकेश को ही हमेशा अच्छे अंक मिलते हैं।

(ग) तो था – रास्ते में कोई सवारी तो थी नहीं।

(घ) अब भी – तुम अब भी बाज़ार नहीं गए।

(ङ) में – इस समय में तुम्हें अधिक मेहनत करनी चाहिए।

Similar questions