Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

नीचे दिए उदाहरण में रेखांकित अंश में शब्द-युग्म का प्रयोग हुआ है −
उदाहरण : चाऊतान को गाने-बजानेमें आनंद आता है।
उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्द-युग्मों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
सुख-सुविधा .............................
अच्छा-खासा .............................
प्रचार-प्रसार ............................
आस-पास ............................

Answers

Answered by nikitasingh79
22
उत्तर :
१. सुख -सुविधा →
वाक्य प्रयोग - रामन् ने सरस्वती की साधना के लिए सुख सुविधा त्याग दी।

२. अच्छा - खासा →
वाक्य प्रयोग - रोहित अच्छा खासा काम आता है फिर भी उधार मांगता रहता है।

३. प्रचार -प्रसार →
वाक्य प्रयोग - किसी भी उत्पाद का प्रचार प्रसार TV के माध्यम से शीघ्र हो जाता है।

४. आस-पास →
वाक्य प्रयोग - मेरा और मेरे दोस्त का घर आसपास है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

raftaar227: waah
Answered by Anonymous
6
Hey dear friend ,

Here is your answer --


1 - सुख-सुविधा ....... == मेहनती व्यक्ति अपनी सफलता प्राप्त करने के लिए सभी 【सुख सुविधाओं】 का त्याग कर दिया करते हैं ।


2 - अच्छा-खासा ...........== रमन ने अपनी मम्मी के मना करने पर 【 अच्छा खासा 】 रिस्ता ठुकरा दिया ।


3 - प्रचार-प्रसार ................== सम्राट अशोक ने अपनी पुत्री और पुत्री को बौद्ध धर्म के 【प्रचार प्रसार】 के लिए श्री लंका भेजा ।

4 - आस-पास ..................== पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल के 【 आस पास 】 कोई सुराग नही मिला ।


☺☺☺ Thanks for question ;0☺☺☺
Similar questions