History, asked by Poojasurayawanshi, 1 year ago


नीचे दी गई परियोजनाओं में से कोई एक परियोजना बनाइए।
(a) पूंजीवादा उद्योगीकरण के परिणामस्वरूप एकल तथा संयुक्त दोनों परिवारों में परिवर्तन आए। आथिक क्रास
से पूर्व गृहस्थी का अर्थ पारिवारिक कार्यों तथा श्रम में कोई अंतर न समझना था जबकि महत्त्वपूर्ण का
महिला तथा पुरुष अलग-अलग करते रहे।

(i) उत्पादन की इकाई में आए कम से कम दो परिवर्तनों की पहचान कीजिए जबसे पूंजीवादा
उद्योगीकरण आया।
(1) महिलाओं और बच्चों को ही श्रमिक के रूप में उद्योग में क्यों रखते थे​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

पूंजीवाद (Capitalism) सामन्यत: उस आर्थिक प्रणाली या तंत्र को कहते हैं जिसमें उत्पादन के साधन पर निजी स्वामित्व होता है। इसे कभी कभी "व्यक्तिगत स्वामित्व" के पर्यायवाची के तौर पर भी प्रयुक्त किया जाता है यद्यपि यहाँ "व्यक्तिगत" का अर्थ किसी एक व्यक्ति से भी हो सकता है और व्यक्तियों के समूह से भी। मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि सरकारी प्रणाली के अतिरिक्त अपनी तौर पर स्वामित्व वाले किसी भी आर्थिक तंत्र को पूंजीवादी तंत्र के नाम से जाना जा सकता है। दूसरे रूप में ये कहा जा सकता है कि पूंजीवादी तंत्र लाभ के लिए चलाया जाता है, जिसमें निवेश, वितरण, आय उत्पादन मूल्य, बाजार मूल्य इत्यादि का निर्धारण मुक्त बाजार में प्रतिस्पर्धा द्वारा निर्धारित होता है।

पूँजीवाद एक आर्थिक पद्धति है जिसमें पूँजी के निजी स्वामित्व, उत्पादन के साधनों पर व्यक्तिगत नियंत्रण, स्वतंत्र औद्योगिक प्रतियोगिता और उपभोक्ता द्रव्यों के अनियंत्रित वितरण की व्यवस्था होती है। पूँजीवाद की कभी कोई निश्चित परिभाषा स्थिर नहीं हुई; देश, काल और नैतिक मूल्यों के अनुसार इसके भिन्न-भिन्न रूप बनते रहे हैं।

Similar questions