Science, asked by maahira17, 11 months ago

नीचे दी गई वस्तुओं अथवा पदार्थों को अपारदर्शी, पारदर्शी अथवा पारभासी तथा दीप्त अथवा अदीप्त में वर्गीकृत कीजिए:
वायु, जल, चट्टान का टुकड़ा, ऐलुमिनियम शीट, दर्पण, लकड़ी का तख्ता, पॉलीथीन शीट, CD, धुआँ, समतल काँच की शीट, कुहरा, लाल तप्त लोहे का टुकड़ा, छाता, प्रकाशमान
प्रतिदीप्त नलिका, दीवार, कार्बन पेपर की शीट, गैस बर्नर की ज्वाला, गत्ते की शीट, प्रकाशमान
टॉर्च, सेलोफेन शीट, तार की जाली, मिट्टी के तेल का स्टोव, सूर्य, जुगनू, चंद्रमा।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

नीचे दी गई वस्तुओं अथवा पदार्थों को अपारदर्शी, पारदर्शी अथवा पारभासी तथा दीप्त अथवा अदीप्त में वर्गीकृत निम्न प्रकार से किया गया है :  

अपारदर्शी (opaque) :

चट्टान का टुकड़ा, ऐलुमिनियम शीट, लकड़ी का तख्ता, CD, छाता, दीवार, गत्ते की शीट, कार्बन पेपर की शीट,लाल तप्त लोहे का टुकड़ा

पारदर्शी (transparent) :

वायु , जल , समतल कांच की शीट  

पारभासी (translucent) :

धुआँ, कुहरा, पॉलीथीन, सेलोफोन शीट, तार की जाली,

दीप्त (luminous) :

लाल तप्त लोहे का टुकड़ा, प्रकाशमान प्रतिदीप्त नलिका, गैस बर्नर की ज्वाला, प्रकाशमान टॉर्च, मिट्टी के तेल का स्टोव, सूर्य, जूगनू

अदीप्त (non-luminous) :

चट्टान का टुकड़ा, ऐलुमिनियम शीट, दर्पण, चंद्रमा, पॉलीथीन शीट, CD, धुआँ, समतल काँच की शीट, कुहरा, छाता, दीवार, कार्बन पेपर की शीट, गत्ते की शीट, सेलोफोन शीट, तार की जाली, वायु, जल,

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (प्रकाश- छायाएँ एवं परावर्तन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15573808#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

1. नीचे दिए गए बॉक्सों के अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करके एक ऐसा वाक्य बनाइए जिससे हमें अपारदर्शी वस्तुओं के बारे में जानकारी मिलने में सहायता हो सके।

https://brainly.in/question/15574417#

3. क्या आप ऐसी आकृति बनाने के बारे में सोच सकते हैं जो एक ढंग से रखे जाने पर वृत्ताकार छाया बनाए तथा दूसरे ढंग से रखे जाने पर आयताकार छाया बनाए|

https://brainly.in/question/15574496#

Answered by anwesha3099
9

Answer:

ask your question in english

mark as brainliest

Similar questions