Hindi, asked by adityamarne1711, 1 month ago

नीचे दो गद्यांश दिए गए हैं किसी एक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 5X1= 5M दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं सड़क पर ठेला लगाने वाला, दूध वाला, नगर निगम का सफाईकर्मी, बस कंडक्टर, स्कूल अध्यापक, हमारा सहपाटी और ऐसे ही कई अन्य लोग शिक्षा, वेतन, परंपरागत चलन और व्यवसाय के स्तर पर कुछ लोग निम्न स्तर पर कार्य करते हैं तो कुछ उच्च स्तर पर । एक माली के कार्य को सरकारी कार्यालय के किसी सचिव के कार्य से अति निम्न स्तर का मानाजाता है, किंतु यदि यही अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करता है और उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करता है तो उसका कार्य उस सचिव के कार्य से कहीं बेहतर है जो अपने काम में ढिलाई बरतता है तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह नहीं करता। क्या आप ऐसे सचिव को एक आदर्श अधिकारी कह सकते हैं ? वास्तव में पद महत्त्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्त्वपूर्ण होता है - कार्य के प्रति समर्पण भाव और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता । प्रश्न : (1) एक माली का कार्य सरकारी सचिव के कार्य से भी बेहतर है, यदि - A) दोनों के काम की तुलना उनके पद-वेतन से न की जाए B) माली अपने काम को कुशलता से करे किंतु सचिव ढिलाई बरते C) सचिव अपने काम को कुशलता से करे D) माली अपने काम को कुशलता से करे (i) 'सफाईकर्मी' शब्द में कौन-सा समास है ? A) द्वंद्व B) कर्मधारय (iii) कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का तात्पर्य है - A) काम करने के ढंग में बरती गई चालाकी C) काम करने के ढंग में बरती गई दृढ़ता X Class Hindi (S.) (CBSE) (Pre-Final - III) QP (2020 - 21) (iv) 'बेहतर' के लिए हिंदी पर्याय क्या होगा ? A) उत्कृष्ट B) उत्कृष्टतर (v) इस गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है - A) स्तर-भेद C) तत्पुरुष ( ) D) अव्ययीभाव B) काम करने के ढंग में बरती गई कुशलता D) काम करने के ढंग में बरती गई स्वच्छ सोच C) उत्कृष्टतम B) काम की महिमा C) ऊँच-नीच अथवा D) अच्छा D) कर्मनिष्टा की महिमा​

Answers

Answered by Surendrabijarniya
0

Answer:

karya karya is tarah kyunki Mali vartman dar hai

Similar questions