India Languages, asked by ronankiushakumari, 5 months ago


नीचे दिये गए अपठित पद्यांश पढकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
कोयल | मुझ को जरा बताना,
किसने तुझे सिखाया गाना ।
तेरी बोली का मीठापन,
मीठा कर देता है तन-मन |
गाती है जब तू उपवन में,
हर्ष उमडता जन - मन में,
सुनकर तेरा ही गाना,
उठते भाव चित्त म नाना ।
प्रश्न:
१. कोयल को क्या सिखाया गया ?
२. कोयल की बोली कैसी होती है ?
३. कोयल की बोली किसे मीठा कर देती है ?
४. कोयल जब गाती है तो क्या उमडता है ?
५. किसके गाना सुनकर मन मे चित्त उठता है ?
plzz tell me this answer it's very important for me plzz anyone​

Answers

Answered by patilriddhi516
2

Answer:

१-गाना

२-मिठी

३-तन-मन

४-हर्ष

५-कोयल का

Answered by roshni6286
0

Answer:

1. कोयल को गाना सिखाया गया

2. कोयल की बोली मीठी होती है।

3. कोयल की बोली तन - मन को मीठा कर देती है।

4. कोयल जब गाती है तो मन में हर्ष उमड़ता है

5. कोयल के गाने सुनकर मन में चित् उठता है।

Similar questions