Hindi, asked by djjanney, 6 months ago

नीचे दिया गया गद्यांश पढ़कर सर्वनाम शब्द वाले वाक्यों को छाँट कर लिखिए। सर्वनाम
शब्द के स्थान पर अन्य सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कीजिए। (में, आप, तुम, वह, यह, ये, बे,
हमें, तुम्हें, हम, हमारा आदि)।
एक लड़की थी। उसका नाम अरुणा था। वह हर दिन समय से पहले पाठशाला आती थी।
वह आते समय फूल लाती थी। अपने सहेलियों के साथ मिलकर गुलदस्ता बनाती थी और
प्रधान अध्यापक के मेज़ पर रखती थी।
उदाः
उसका नाम अरुणा था।
1. मेरा नाम अरुणा है।
2. मैं अरुणा हूँ।
3. वह अरुणा है।
4. तुम अरुणा हो?
5. ये अरुणा है।
6. आप अरुणा है।
7. अरुणा हमारी सहेली है।​

Attachments:

Answers

Answered by preethviraj
0

Answer:

please write in english

Similar questions