Geography, asked by sanjaygogna4282, 10 months ago

नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर लिखें:
1. विभिन्न स्तरों और वियुक्तिरेखा समेत पृथ्वी के भीतरी चित्र का अंकन करें।
2. कहीं भूकंप शुरू होने पर क्या क्या कदम उठाने चाहिए, इसे अपनी भाषा में सजाकर लिखें।
3. कोई भी पांच क्षेत्रों में तीन तरह के पत्थरों के उपयोग का उल्लेख उदहारण के साथ करें।
4. पड़ोसी देशों के साथ भारत को अच्छे संबंध रखने की क्यों आवश्यकता है, ऐसा आपको क्यों लगता​

Answers

Answered by xSahiBx
14

Answer:

भूकंप आते ही ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं. घबराहट की वजह से लोग उचित निर्णय नहीं कर पाते. भूकंप के दौरान कुछ सावधानियां बरतकर आसानी से अपना और दूसरों का बचाव किया जा सकता है.

आगे उन उपायों की चर्चा की गई है, जिससे भूकंप के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है...

1. भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्ष‍ित ठिकाने पर रहें.

2. अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य संवेदनशील अंगों को पहले बचाने की कोशिश करें.

3. घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.

4. भूकंप महसूस होते ही टीवी, फ्रिज, जैसे बिजली के सारे उपकरण प्लग से निकाल दें.

5. एक बार बहुत तेज भूकंप आने के बाद कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें. आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय मियाद नहीं होती है, इसलिए अफवाहों पर बिल‍कुल ही ध्यान न दें.

p

Similar questions
Math, 10 months ago