नीचहु ऊच करै मेरा गोबिंदु काहू ते न डरै' पंकि्त का भाव स्पष्ट करे।
Answers
Answered by
8
नीचहु ऊच करै मेरा गोबिंदु काहू ते न डरै' पंकि्त का भाव स्पष्ट करे।
पंक्ति का भाव : पंक्ति में कवि ने ईश्वर को गोबिंद , रक्षक , उद्धार करने वाला , दीनानाथ कहा है , क्योंकि ईश्वर बिना डरे नीच को भी ऊंचाई तक पहुंचता है | ऐसा करते समय वह डरते नहीं है | वह गरीबों का सुख-दुःख बाँटता है , उनके दर्द को समझता है | जो मनुष्य ईश्वर की भक्ति करते है , वह हमेशा उनकी नजरों के सामने रखते है | वही सब को पीडाओं से मुक्ति दिलाने वाले है |
Similar questions