Hindi, asked by gautami14, 10 months ago

निफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है', इस तथ्य से संबंधित अपने विचार लिखो।

ब​

Answers

Answered by KrystaCort
42

नफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है इस कथन पर हमारे विचार इस प्रकार हैं |

Explanation:

नफरत से नफरत बढ़ती है और स्नेह से स्नेह बढ़ता है इस कथन पर हमारे विचार इस प्रकार हैं:

  • यदि हम किसी से नफरत करते हैं और उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है तो उसकी नजरों में भी हमारे लिए नफरत उत्पन्न हो जाती है।
  • इसी प्रकार यदि हम किसी से स्नेह भाव से बात करते हैं और उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है तो उसके मन में भी हमारे लिए अच्छी भावना उत्पन्न होने लगती है और वह भी हमसे स्नेह बर्ताव करने लगता है।
  • इस प्रकार यदि हम किसी से नफरत करते हैं तो नफरत ही बढ़ती है और यदि हम किसी से स्नेह करते हैं तो प्यार बढ़ता है।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Answered by manjulahongund657
4

Answer:

याद हम किसी से नफ़रत करते हैं

Similar questions