Hindi, asked by at298368, 5 months ago

निगो कहां के निवासी थे​

Answers

Answered by iamchandresh5691
0

Answer:

your answer in this image

Explanation:

if you like my answer pls follow me... thank you

Attachments:
Answered by shruti8888
0

Answer:

नीग्रो अफ्रीका से भारत आए थे।

Explanation:

भारतभारत की आबादी के बारे में हम जानते हैं अलग-अलग समय में दूर देशों से आने वाली जातियों की वजह से यहां की संस्कृति बहुरंगी हुई। आर्य और द्रविड़ भारत की प्रमुख आबादी हैं। मंगोल प्रजाति के लोगों का भी यहां अच्छी संख्या में सत्येंद्र है और थोड़ी संख्या में यहां नीग्रो भी रहते हैं। आर्टिकल और अनुमान से जो बातें अभी तक सामने लाई जा सकती हैं उनके आधार पर साधारण सा यह समझा जाता है कि भारत आने वाली पहली जाति निग्रो थी। यह जाति भारत में अरब ईरान के किनारे किनारे चलकर पश्चिम से अथवा संभवत अफ्रीका से आई थी। इसकी एक शाखा भारत से निकलकर ऑस्ट्रेलिया भी गई, जहां उस के वंशज अब तक मौजूद हैं।भारत से ऑस्ट्रेलिया जाते हुए रास्ते में इंडोनेशिया ,पोलिनेशिया और मलिनीया भी इस जाति की टुकड़ी या रह गई। मलायामलाया ,फिलीपाइन ,न्यू गिनी और अंडमान निकोबार दीप समूह में भी जो नीग्रो है, वह भारत से ही गए हैं। लेकिन लेकिन भारत में नीग्रो लगभग खत्म हो चुके हैं।अनुमान यह है कि या तो वे अपने पीछे आने वाले आदमी लोगों के द्वारा मार डाले गए अथवा उनमें मिलकर एक हो गए और उनकी अपनी कोई अलग सकता नहीं रह गई।अब इनके थोड़े से निशान दक्षिण भारत की आदिम जातियों अथवा असम की नागा जाति में बचे हुए हैं। नीग्रो लोग सभ्यता के आरंभिक सोपान पर थे, कहने का तात्पर्य सीधा है कि वे जंगली और असभ्य जीवन जीते थे।

hope it helps you.... follow me to get answer of your all questions.....

Similar questions