Hindi, asked by susantsingh66458, 10 months ago

नागार्जुन को आधुनिक कबीर क्यों कहा जाता है क्लास 10th सीबीएसई​

Answers

Answered by ayushkumarshaw2021
0

नागार्जुन यानी हिंदी कविता के 'आधुनिक कबीर'. जिस तरह कबीर अपने समय की विसंगतियों पर निशाना अपने अक्खड़-फक्खड़ अंदाज में निशाना साधते थे नागार्जुन भी अपने दौर में वही करते हैं. नागार्जुन हिंदी एक ऐसे हिंदी कवि हैं जिनकी कविता का दायरा या रेंज काफी फैला हुआ है. संस्कृत, बांग्ला, मैथिली और हिंदी कविता की परंपरा का मेल नागार्जुन की कविताओं में देखा जा सकता है. नागार्जुन ने प्रकृति, प्रेम, राजनीति जैसे सभी विषयों पर कविता लिखी है. उन्होंने कटहल, नेवला जैसे विषयों पर भी कविता लिखी, जिन्हें अमूमन कविता का विषय नहीं समझा जाता था.

इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने खास शिल्प और भावबोध की वजह से नागार्जुन की कविताएं आज भी काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन नागार्जुन की कविता के साथ सबसे खास बात यह है कि तात्कालिक राजनीतिक घटनाओं पर लिखी गई उनकी कविताएं आज भी ताजी लगती हैं.

HOPE IT WILL BE HELPFUL TO YOU.

PLEASE MARK ME AS A BRAINLIEST .

Similar questions