Math, asked by anshikasaini7258, 1 month ago

नागार्जुन का जीवन परिचय लिखिए​

Answers

Answered by ankitabareth200787
2

Answer:

नागार्जुन (30जून 1911- 5 नवम्बर 1998) हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे। अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी कीं तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया।

Answered by ItzAaron7
0

नागार्जुन एक कवि होने के साथ ही उपन्यासकार और मैथिली के श्रेष्ठ कवियों में जाने जाते हैं. इन्होने कविताओं के साथ-साथ उपन्यास और अन्य विधाओं का लेखन वर्णन किया. ये शुरु से अपनी कविताओं को यात्री उपन्यास में लिखा करते थे. इनकी सारी कविताएं भारतीय जन – जीवन से जुड़ीं हुईं हैं. परंपरागत प्राचीन पद्धति से संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करने वाले बाबा नागार्जुन हिन्दी, मैथिली, संस्कृत तथा बांग्ला भाषा में अपनी कविताएँ लिखा करते थे. इनको काव्य संग्रह ‘पत्रहीन नग्न गाछ’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

जीवन परिचय – हिंदी साहित्य में अपना विशिष्ट स्थान बनाने वाले प्रगतिवादी विचारधारा के प्रमुख लेखक और कवि नागार्जुन का जन्म 30 जून 1911 ई. में बिहार के दरभंगा जिले के सतलखा गाँव में एक माध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनका मूल नाम वैद्यनाथ मिश्र था. इनके पिता का नाम गोकुल मिश्र और माता का नाम उमा देवी था.

Similar questions