Hindi, asked by khatrirudra70, 6 months ago

नागआर्जून कोन थे उन्होने बोध धर्म के लिए क्या किया ?

Answers

Answered by HiranmoyGogoi
0

Answer:

नागार्जुन और असंग, ये दोनों ही महायान परम्परा के दो महान प्रवर्तक हुए हैं। जहाँ नागार्जुन ने मंजुश्री से प्राप्त शून्यता के गहन विचारों की श्रृंखला का प्रसार किया वहीं असंग ने मैत्रेय से प्राप्त बोधिसत्व साधनाओं की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया।

नागार्जुन का जन्म सम्भवतः पहली शताब्दी के मध्य में या दूसरी शताब्दी के प्रारम्भ में दक्षिण भारत के विदर्भ साम्राज्य, जो वर्तमान समय के महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में स्थित है, में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। लंकावतार सूत्र जैसे अनेक सूत्रों में उनके बारे में भविष्यवाणी की गई थी। जन्म के समय एक भविष्यवक्ता ने उनके बारे में कहा कि वे केवल सात दिनों तक ही जीवित रहेंगे, किन्तु यदि उनके माता-पिता एक सौ भिक्षुओं को भेंट-चढ़ावा दें तो वे सात वर्ष तक जीवित रह सकेंगे।

Explanation:

if you like it make me the brainliest

Similar questions