History, asked by OMSHIVAMKUMAR, 3 months ago

निगम की विभिन्न समितियों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

सदन की बैठक शुरू होते ही महापौर नीमा भगत ने वैधानिक समिति व शिक्षा समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की। शिक्षा समिति में सात सदस्य होते हैं, जिसमें तीन सदस्य शिक्षा विशेषज्ञ होते हैं। जिन्हें महापौर द्वारा मनोनीत किया जाता है, जिससे कि निगम की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए राय ली जा सके। इसके अलावा चार निगम पार्षद निर्वाचित किए जाते हैं। इस समिति के पांच नामांकन निगम सचिव के पास पहुंचे थे। अंत समय में निगम पार्षद अतुल कुमार गुप्ता ने नाम वापस ले लिया था, जिससे चुनाव की नौबत नहीं आई। इस समिति के लिए राजकुमार बल्लन, कुसुम तोमर, हिमांशी पांडेय और रेशमा नदीम को सदस्य निर्वाचित किया गया। इसके बाद महापौर ने विशेष समितियों में आश्वासन समिति, नियुक्तियां, पदोन्नतियां, अनुशासनात्मक एवं संबद्ध मामले, निर्माण समिति, चिकित्सा समिति, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति, उद्यान समिति, विधि समिति, ¨हदी समिति, उच्चाधिकार प्राप्त समिति, निगम लेखा समिति, पार्षदों के लिए आचार संहिता समिति के सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद तदर्थ समितियों में लाभकारी परियोजना समिति, लाइसें¨सग एवं तहबाजारी समिति, सामुदायिक सेवा समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, मलेरिया निरोधक उपाय समिति, बाढ़ नियंत्रण समिति, नामकरण समिति, सहायता अनुदान समिति, राष्ट्रीय त्योहार एवं संबंद्ध मामले की समिति, महिला कल्याण समिति और शिकायत निवारण समिति के सदस्य निर्वाचित किए गए।

इन समितियों में आठ से लेकर 14 सदस्य हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 निगम पार्षद हैं। निगम की विभिन्न समितियों में एक-एक पार्षद तीन से लेकर चार समितियों के अध्यक्ष बने हैं। सदस्यों के चुनाव के बाद अब इन समितियों की बैठक होगी, जिसमें समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। कई समितियों में महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति अध्यक्ष पदेन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष होते हैं। इसके अलावा कई समितियों में नेता सदन व नेता प्रतिपक्ष पदेन सदस्य होते हैं।

जल बोर्ड व डीडीए के सदस्य के लिए महापौर को किया गया अधिकृतदिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सदस्य के लिए में एक-एक पार्षद को मनोनीत किया जाता है, यह नियुक्त सदन में होती है। सोमवार को सदन ने इसके लिए महापौर को अधिकृत करने का प्रस्ताव पास किया, जिससे महापौर एक पार्षद को जल बोर्ड के लिए और एक पार्षद को डीडीए के लिए सदस्य मनोनीत करेंगी। महापौर ने कहा कि इन नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

Explanation:

Please Mark Me As Brilliant

Similar questions