Hindi, asked by rd632477, 8 months ago

नागराजन के अलबम पर क्या लिखा था ?​

Answers

Answered by prachim463
3

Answer:

नागराजन के अल्बम पर लिखा था कि वह अल्बम उसका है।उसका अल्बम बहुत सुंदर था इसलिए कोई उसे चुराए नही इसलिए उसने ऐसा लिखा था।

Answered by pankaj8349
8
नागराजन के अलबम के मुख्य पृष्ठ पर लिखा था-ए. एम. नागराजन और नीचे की पंक्तियों में लिखा था—‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा।’ ऐसा इसलिए लिखा था ताकि उसे कोई चुराने की कोशिश न करे। यह अलबम हमेशा-हमेशा के लिए नागराजन के पास रहे। कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर इसका यह असर हुआ कि उन्होंने इसे अपने अलबम और कॉपी में उतार लिया।
Similar questions