Social Sciences, asked by aryan121012, 7 months ago

नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार क्यों आवश्यक है।
give short answer of this​

Answers

Answered by abhisingh2652
8

Explanation:

मौलिक अधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जो किसी व्यक्ति के जीवनयापन हेतु मौलिक एवं अनिवार्य होने के कारण संविधान के द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं ! ये अधिकार व्यक्ति के मानसिक व भौतिक और नैतिक विकास के लिए आवश्यक है । विधि के शासन की स्थापना करना, संविधान में मोैलिक अधिकारों को शामिल करने का एक उद्देश्य है।

Answered by lilyartwith
1

नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार निम्नलिखित प्रकार से आवश्यक है

1. मौलिक अधिकार वे मूलभूत अधिकार है जो किसी व्यक्ति के जीवन यापन हेतु मौलिक एवं अनिवार्य होने के कारण संविधान के द्वारा नागरिक को प्रदान किए जाते हैं

2. नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार इसलिए जरूरी है ताकि वह बिना किसी भेदभाव, शोषण और बिना किसी भय के अपने देश में रह सके तथा स्वयं को सुरक्षित महसूस करें

3. यह मौलिक अधिकार इसलिए जरूरी है क्योंकि इन अधिकारों का उपयोग करके नागरिक स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक बना सकें

Similar questions